Model Questions For एसएससी – सीजीएल परीक्षा (SET-46) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी – सीजीएल परीक्षा
(SET-46) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
1. भारत में मोद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है?
(a) केन्द्रीय सरकार
(b) एसोचैम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) फिक्की
2. मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?
(a) ASEAN
(b) IBRD
(c) UNDP
(d) UNCTAD
3. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जिन पर महाभियोग चलाया गया, कौन है?
(a) हंसराज खन्ना
(b) ए.एन. ग्रोवर
(c) एम हिदायुतुल्ला
(d) रामास्वामी
4. प्रतिभूति घोटाले की जाँच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति की अध्यक्षता किसने की
थी?
(a) रामनिवास मिर्धा
(b) जॉर्ज फर्नान्डिस
(c) जसवन्त सिंह
(d) टी.एन. चतुर्वेदी
5. औद्योगिक क्रान्ति कहाँ आरम्भ हुई थी?
(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रूस
E-Books for SSC CGL, CHSL, JE, MTS Govt
Exams
SSC सीजीएल परीक्षा – QUICKER Study Notes (HINDI)